सिक्किम में आई प्राकृतिक आपदा के बाद राष्ट्रीय राज्य मार्ग 10 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके कारण इस सड़क में वाहनों की आवाजाही बिलकुल बंद हो गई है | सिलीगुड़ी से सिक्किम जाने वाली मुख्य सड़क के बंद होने से लोगों को काफी परेशानियां हो रही है | बताया गया है कि, इस राष्ट्रीय राज्य मार्ग को 19 अक्टूबर को खोला जाना था, लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी के हवाले से इस विषय में एक नया अपडेट मिला है कि,इस राष्ट्रीय राज्य मार्ग 10 की मरम्मति का काम अभी भी जारी है, तीस्ता की तबाही के पश्चात अभी भी सड़क को सुचलित करने में कठिनायों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए इस सड़क को फिर से खुलने में करीब 7 दिन और लग सकते हैं | फिलहाल राष्ट्रीय राज्य मार्ग 10 का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है |
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
19 अक्टूबर को नहीं खुलेगी सिलीगुड़ी से सिक्किम जाने वाली मुख्य सड़क !
- by Gayatri Yadav
- October 18, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1549 Views
- 2 years ago
