सिलीगुड़ी से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां गणेश प्रतिमा विसर्जन के बाद नदी में नहाने उतरे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो उसके ही दोस्त ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया, जो अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
घटना शुक्रवार शाम भक्ति नगर थाना अंतर्गत आशिघर चौकी क्षेत्र के थारू घाटी स्थित साहू नदी की है। मृतक युवक की पहचान सिलीगुड़ी के कृष्णनगर कॉलोनी निवासी सुमित दास (25 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुमित अपने दो दोस्तों के साथ विसर्जन के बाद नदी में स्नान करने गया था। इसी दौरान उसके एक मित्र मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। जैसे ही सुमित ने नदी में छलांग लगाई, अचानक उसकी गर्दन टूट गई और वह बेहोश होकर पानी में तैरने लगा।
शुरुआत में दोस्तों को लगा कि सुमित मज़ाक कर रहा है या डुबकी लगा रहा है, लेकिन जब वह पानी में तैरते-तैरते दूर जाने लगा, तब सभी को अनहोनी का अंदेशा हुआ। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और तुरंत सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुमित नरेश मोड़ स्थित एक चॉकलेट कंपनी में कार्यरत था। उसके असामयिक निधन से कृष्णनगर कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार और दोस्त सदमे में हैं कि सुबह खुशी-खुशी विसर्जन के लिए निकला बेटा और साथी अब कभी वापस नहीं आएगा।