जलपाईगुड़ी: बाजारों में व्यापार करने वाले व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है, क्योंकि नगर निगम लगातार सड़कों की चौड़ीकरण को लेकर अवैध दुकानों को हटा रही है | बता दे कि,जलपाईगुड़ी नगर निगम ने मंगलवार दिनबाजार के दुकानों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला किया है और वहीं प्रशासन के इस फरमान से वहां के व्यापारी काफी निराशा है | व्यापारियों ने कहा कि, जलपाईगुड़ी का यह काफी पुराना बाजार है, यहां सभी तरह के बाजार लगते हैं, लेकिन नगर निगम के इस कार्रवाई के कारण व्यापारियों की समस्या बढ़ गई है, क्योंकि कभी सड़क चौड़ीकरण को लेकर, तो कभी अवैध निर्माण को तोड़ा जाता है, तो कभी दुकानों को बंद कर दिया जाता है, लेकिन जिस तरह से इन सड़कों से बड़े-बड़े ट्रकों की आवाजाही होती है उसकी ओर कोई ध्यान नहीं देता | बाजार के व्यापारियों ने पुनर्वास की मांग की है और नगर निगम द्वारा बाजार को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने के खिलाफ विरोध करने का निर्णय लिया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)