कालिम्पोंग: कालिम्पोंग एक पहाड़ी क्षेत्र है और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां पर वाहनों की पार्किंग को लेकर समस्या बनी रहती है | बता दे कि, कालिम्पोंग में पार्किंग कॉम्प्लेक्स 11 साल से अधूरा पड़ा हुआ है, लेकिन अब जीटीए चीफ़ अनित थापा ने इस पार्किंग कॉम्प्लेक्स को पूरा करने का बीड़ा उठा लिया है | कालिम्पोंग नगर निगम के अध्यक्ष रवि प्रधान ने जब इस मामले को लेकर अनित थापा से बातचीत की, तो उन्होंने तुरंत ही इस पार्किंग कॉम्प्लेक्स को पूरा करने की हामी भर दी | इस मामले को लेकर कालिम्पोंग नगर निगम के अध्यक्ष रवि प्रधान ने कहा कि, यहां पर कई वाहन चालक अवैध रूप से पार्किंग कर रहे हैं और कुछ लोग अवैध पार्किंग से धन उगाही कर रहे हैं | अब इसे पूरी तरह से बंद करना होगा, क्योंकि यहां कल से पार्किंग नहीं की जाएगी और उन्होंने यह भी कहा कि, यह पार्किंग कॉम्प्लेक्स के तैयार होने से शहर को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)