January 19, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

स्कूल में ही मृत पड़े थे शिक्षक और घर वाले ढूंढ रहे थे गली गली ! देर रात स्कूल से संदिग्ध हालत में शिक्षक का शव बरामद !

सिलीगुड़ी: फ़ाराबाड़ी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सौरभ कुमार राय रोजाना की तरह 3 दिसंबर को भी स्कूल गए, लेकिन दोबारा लौट कर घर नहीं आए |
अक्सर लोग कहते है स्कूल विद्या का मंदिर है और इसी विद्या के मंदिर में बच्चें ज्ञान प्राप्त कर अपने सुनहरे भविष्य के सपने देखते है, लेकिन इस विद्या के मंदिर में ऐसा क्या हुआ कि, इसी विद्या के मंदिर के शिक्षक का संदिग्ध शव स्कूल के दूसरे मंजिल के बंद कमरे से मिला |
शिक्षक सौरभ के परिवार वालों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि, तीन तारीख वो आखरी बार सौरभ को देख रहे हैं और उनका घर से स्कूल जाने का यह सफर उनका आखिरी सफर बन जाएगा |
3 तारीख को शिक्षक सौरभ कुमार राय स्कूल गए थे, लेकिन दोपहर 2:00 बजे के बाद उनके परिवार वालों ने उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया | पहले तो परिवार वालों ने इस बात को हल्के में लिया, फिर जैसे-जैसे समय बिता , उनके अंदर एक अनजाना सा डर उत्पन्न होने लगा | सौरभ कुमार के परिवार वालों ने फिर से उन्हें फोन लगाया, फोन की घंटी तो बज रही थी, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिल रहा था | आखिरकार शाम के करीब 4:00 बजे शिक्षक सौरभ कुमार के परिवार वालों ने फ़ाराबाड़ी प्राथमिक स्कूल के प्रभारी शिक्षक सुबल रॉय से संपर्क किया, उन्होंने परिवार वालों को जानकारी दी कि, सौरभ दोपहर 1:30 बजे ही विद्यालय से चले गए थे | परिवार वालों की चिंता बढ़ रही थी, आखिर सौरभ गए कहाँ,देखते ही देखते रात के करीब 8 बज गए, फिर भी सौरभ राय घर नहीं लौटे थे | आखिरकार उनके परिवार वालों ने स्थानीय पार्षद से इस मामले में बात की | परिवार वाले आशीघर चौकी पहुंचे |

पुलिस ने भी मामले की जानकारी मिलते ही जांच पड़ताल शुरू की और सौरभ का फोन ट्रैक किया | वही इस जांच पड़ताल में सौरभ का आखिरी लोकेशन नेपाल पानी टंकी बॉर्डर संलग्न इलाका दिख रहा था,काफी खोजबीन के बाद भी सौरभ का कोई पता नहीं चल पाया | घड़ी की सुई भी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही थी, वही सौरभ के परिवार वालों के अंदर विभिन्न तरह के विचार आ रहे थे | घबराहट में सौरभ के परिवार वालों ने आमबाड़ी चौकी में शिकायत दर्ज करने का फैसला किया, लेकिन दूसरे ही पल फ़ाराबाड़ी प्राथमिक स्कूल के प्रभारी शिक्षक सुबल रॉय ने सौरभ के परिवार वालों को फोन किया और कहा, आप सभी स्कूल पहुंचे | यह खबर सुनते ही सौरभ के परिवार वालों की दिल की धड़कन तेज हो गई | वही स्कूल के दूसरे मंजिल का एक कमरा बंद था और वह बंद कमरा सौरभ के परिवार वालों का इंतजार कर रहा था, जैसे ही सौरभ के परिवार वाले स्कूल के दूसरे मंजिल के उस कमरे के सामने पहुंचे, तब उस कमरे को खोला गया, अंदर के नजारे को देख सौरभ के परिवार वाले बुरी तरह टूट गए, और बिलख बिलख के रोने लगे, क्योंकि उस कमरे में संदिग्ध हालत में फ़ाराबाड़ी प्राथमिक स्कूल के शिक्षक सौरभ कुमार राय का शव पड़ा था |

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन सौरभ के परिवार वालों के अंदर कई तरह के सवाल उठ रहे थे, आख़िरकार विद्यालय के दूसरे मंजिल पर ही सौरभ मरा पड़ा था और वह पूरे शहर में उसे ढूंढ रहे थे और जहां से सौरभ का शव बरामद किया गया, उस कमरे का दरवाजा भी अंदर से बंद नहीं था | संदेह के आधार पर परिवार वालों ने आमबाड़ी पुलिस चौकी में फ़ाराबाड़ी प्राथमिक स्कूल के प्रभारी के विरोध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है | मामले को लेकर स्कूल प्रभारी सुबल रॉय ने संवाददाता के समक्ष कहा कि, यह सभी आरोप निराधार है |
अपनी गुहार लेकर मृतक सौरभ के परिवार वाले मेयर गौतम देब के पास पहुंचे, जैसे ही मेयर ने इस मामले को विस्तार से सुना, उसके बाद उन्होंने तुरंत सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नर से बात की और कहा इस मामले में उचित जांच की जाए | वही मेयर गौतम देब से मिलने के बाद सौरभ के परिवार वालों के अंदर आशा की किरण जगी है, उन्हें उम्मीद है कि, इस मामले में पुलिस उचित कार्रवाई करेगी |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *