सिलीगुड़ी: चोरी,लूटपाट व अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर आपराधिक मानसिकता वाले लोग भी कम नहीं, वह भी रोजाना ही नए-नए तरकीबों का सहारा लेकर लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं | बता दे कि,बीते 24 तारीख को सिलीगुड़ी महकमा परिषद अंतर्गत जालास निजामतारा घोषपुकुर-फुलबाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक व्यक्ति ने पहले तो चलते हुए एक छोटे चार पहिया वाहन को रोका, फिर उसके चालक के आंखों में मिर्ची का पाउडर छिड़कर दिया और वाहन लेकर वहां से फरार हो गया | आंखों में मिर्ची पाउडर जाने के कारण वाहन चालक तड़प रहा था, उस दौरान गश्त लगती हुई पुलिस को उस व्यक्ति ने सारे मामले की जानकारियां दी, साथ ही इस मामले को लेकर फांसीदेव थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज भी कराई | शिकायत के तुरंत बाद ही फांसीदेव थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी | आखिरकार इस मामले में पुलिस ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाके से एक युवक गिरफ्तार किया | युवक का नाम रॉबिन मंडल बताया गया है और वह फुलबाड़ी पश्चिम धनतला का निवासी है | इस मामले में पुलिस ने वाहन को भी बरामद कर लिया है | गिरफ्तार आरोपी को सिलीगुड़ी महकमा कोर्ट में पेश किया गया | वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)