सिलीगुड़ी: एक नाना ने अपने ही नातिन के साथ यौन उत्पीड़न की घटना को अंजाम दिया | 15 वर्षीय नाबालिग का घर पहाड़ी क्षेत्र में है और माँ दिल्ली में काम करती है, उसके पिता के कोई रिश्तेदार नहीं, इसलिए वह लड़की पहाड़ क्षेत्र में स्थित अपने नाना के घर में रहती थी और उसके नाना का सिलीगुड़ी में भी घर है, कभी कभार नाबालिग लड़की स्कूल की छुट्टियों में यहां आया-जाया करती थी और बीते 20 तारीख को स्कूल की छुट्टी होने के कारण वो सिलीगुड़ी अपने नाना के घर आई,लेकिन उसके नाना देवराज गुरुंग की गंदी नजर उस पर पड़ी और उसके नाना ने नाबालिग का यौन उत्पीड़न करना शुरू कर दिया | नाबालिग इस घटना से काफी डर गई, वह किसी से कुछ नहीं बोल पा रही थी, तब उसने अपने फेसबुक के दोस्त से इस बारे में बात की और उसे मदद मांगी | उत्तर प्रदेश उन्नाव का निवासी 20 वर्षीय करण राजपूत अपने एक और दोस्त के साथ सिलीगुड़ी नाबालिग की मदद करने पहुंचा | 23 तारीख को नाबालिग अपने घर से लापता हो गई |
नाबालिग के नाना देवराज गुरुंग ने पहले तो नाबालिग नातिन को तलाश किया और जब वो नहीं मिली तो प्रधान नगर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई | शिकायत के आधार पर प्रधान नगर थाने की पुलिस लगातार उस नाबालिग को ढूंढ रही थी | वहीं दूसरी ओर नाबालिग उत्तर प्रदेश के निवासी करण राजपूत के साथ लापता हो गई थी, पुलिस ने छानबीन के दौरान लापता हुई नाबालिग को दो युवकों के साथ देखा, पुलिस तुरंत नाबालिग और दोनों युवकों को थाने ले आई | वहां पूछताछ के बाद पुलिस को नाबालिग ने बताया कि, उसका उत्तर प्रदेश का दोस्त सिलीगुड़ी आया और उसे एक होटल में ले गया, वहां उसने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया | पुलिस ने इस मामले को लेकर नाबालिग के दूसरे परिजनों को सूचना दी | पुलिस ने इस मामले में नाबालिग के नाना देवराज गुरुंग समेत दुष्कर्म के आरोप में उत्तर प्रदेश के निवासी करण राजपूत को गिरफ्तार किया | देवराज गुरुंग के मोबाइल में भी पुलिस को अश्लील वीडियो मिले है |
पुलिस ने दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी सब डिविजनल कोर्ट में पेश किया,कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है | वही नाबालिग फिलहाल उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती है, वहां उसकी जांच की जा रही है | इस घटना के बाद पुलिस भी चिंतित है | शहर में एक ओर तो आरजी कर मेडिकल में हुए घटना को लेकर लगातार आंदोलन किए जा रहे हैं, तो इस बीच इस तरह की घटना ने फिर से शहर वासियों को आतंकित कर दिया है | इस मामले को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी विश्वचंद ठाकुर ने कहा अपराध हो रहा है, जिसे देखते हुए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहे है | प्रधान नगर थाने की पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)