सिलीगुड़ी: असम में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार होकर सिलीगुड़ी में छिपे हुए थे, युवक और युवती को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया | बता दे कि, असम, गुवाहाटी के कामरूप हातिगांव थाना अंतर्गत यह चोरी की घटना घटित हुई थी | इस वारदात में पहले तो बढ़ी शातिरता के साथ नशीले पदार्थ को खिलाकर पीड़ित को बेहोश किया गया, फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया | घटना को अंजाम देने के बाद युवक और युवती फरार होकर सिलीगुड़ी पहुंचे | शिकायत के आधार पर हातिगांव थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी और जांच के दौरान पुलिस को ऐसे कई सबूत मिले जिससे घटना के तार सिलीगुड़ी से जुड़ते हुए नजर आए | कल असम हातिगांव की पुलिस भक्ति नगर थाने पहुंची और भक्ति नगर थाने की पुलिस के सहयोग से आखिरकार युवक और युवती को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया | गिरफ्तार आरोपियों के नाम ज्योतिष्मान् लहकार एवं गायत्री मेधि बताया गया है,दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड में लेकर पुलिस असम के लिए रवाना हुई |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)