सिलीगुड़ी: युवती के साथ हैवानियत की सारी हदें पार करने वाले युवक को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार किया | इस युवक का नाम विशाल साहनी बताया गया है और वह माटीगाड़ा खोलाय बख्तरी इलाके का रहने वाला है | जानकारी अनुसार शिशु डांगी इलाके में बीते 9 तारीख को एक युवती इस युवक के हवस का शिकार बन गई | आरोप है कि, पहले तो विशाल साहनी ने युवती को सुनसान क्षेत्र में बुलाया ,वहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, लेकिन विशाल साहनी का मन इतने में भी नहीं भरा, उसकी हवास की आग कितने में नहीं बुझी, उसने युवती को बंदी बना लिया और रेलवे अंतर्गत डीजल सेट इलाके में ले गया | उसने 10 तारीख को भी युवती के साथ बदसलूकी की और दुष्कर्म किया, लेकिन 11 तारीख युवती किसी तरह विशाल साहनी की चुंगल से फरार हो गई और अपने परिवार वालों के पास पहुंची | परिवार वाले भी युवती की हालत को देखकर भयभीत हो गए, युवती ने अपनी सारी दास्तान परिवार वालों को सुना दी | परिवार की ओर से 13 तारीख को सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत महिला थाने में शिकायत दर्ज की गई | शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और आखिरकार विशाल साहनी को गिरफ्तार कर लिया | आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया, वहीं पुलिस पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)