सिलीगुड़ी: माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के शिव मंदिर इलाके में ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन लेकर भागने वाले दो युवकों का मामला सामने आया है। पुलिस ने चोरी हुए सोने की खरीद में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल ही में शिव मंदिर स्थित एक ज्वेलरी शॉप में दो युवक ग्राहक बनकर आए। उन्होंने एक के बाद एक कई सोने की चेन देखने के बाद मौका पाकर सोना लेकर फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज के आधार पर माटीगाड़ा थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली और उनकी तलाश शुरू कर दी।
हालांकि चोरों को अभी तक पकड़ नहीं पाई है, लेकिन चोरी किए गए सोने की खरीददारी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज के फाटा पुकुर झांझु पाड़ा इलाके से छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान चांद गोवाला के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 25 ग्राम सोना बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि चोरी के बाद दोनों आरोपी युवकों ने यह सोना चांद गोवाला को बेचा था।
माटीगाड़ा थाना के एंटी-क्राइम विंग ने गुप्त सूचना के सहारे यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।