सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी अनुमंडल के खोरीबाड़ी इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने भालुकगाड़ा क्षेत्र स्थित एक किराना दुकान में छापा मारकर बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया। इस मामले में दुकान के मालिक बप्पा मजूमदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दुकान के सामने सामान्य किराने का सामान बिकता था, लेकिन पीछे के हिस्से में एक गोदाम बनाया गया था, जहां अवैध रूप से चोरी का सामान छिपाकर रखा गया था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहाँ से 6 चोरी की मोटरसाइकिलें, 55 गैस सिलेंडर, 21 मोबाइल फोन, साइकिलें, सीलिंग फैन, पानी के पाइप और अन्य कई कीमती सामान जब्त किए।
पूछताछ में बप्पा मजूमदार चोरी के सामानों की खरीद और सप्लाई से जुड़ी जानकारी देने में असमर्थ रहा। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि वह सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों से चोरी का सामान खरीदता था और उसे चाय बागानों, बिहार तथा नेपाल तक तस्करी करता था।
पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और कॉल डिटेल्स व लेनदेन की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अवैध नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।
गिरफ्तार बप्पा मजूमदार को बुधवार को सिलीगुड़ी उप-मंडलीय अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने आगे की पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि यह एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है और जांच के बाद और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।