बागडोगरा: इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात बदमाशों ने एक घर में धावा बोलकर लाखों रुपये नकद और सोने के गहने चुरा लिए। घटना बागडोगरा के भुजियापानी इलाके की है।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी सुमन दास अपने घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। घर के कई कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी और लॉकर तोड़कर बदमाश नकदी और गहने लेकर चंपत हो गए।
घटना के समय घर के सदस्य एक रिश्तेदार के यहां निमंत्रण में गए हुए थे। सुबह घर लौटने पर इस चोरी का खुलासा हुआ। पीड़ित के अनुसार, घर से लाखों रुपये नकद और सोने के आभूषण चोरी हुए हैं।
सूचना मिलने पर बागडोगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरी में शामिल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।