कुछ दिन पहले न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) रेल क्वार्टर में हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। चोरी हुए सोने और चांदी के गहनों के साथ-साथ दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 13 जुलाई की देर रात न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के सेंट्रल कॉलोनी के नेताजी क्लब के सामने घटी थी। परिवार वालों का आरोप है कि उस रात चोरों ने घर के सभी सदस्यों पर नशीली दवा का स्प्रे कर उन्हें बेहोश कर दिया था। इसके बाद घर की अलमारी का लॉकर तोड़कर सोने के गहने और कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
शिकायत मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। लगभग एक महीने और दस दिन की जांच के बाद पुलिस ने सबसे पहले संजय मंडल नामक एक युवक को गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान संजय मंडल ने अपने साथी का नाम बताया। इसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी नंदू तिर्की को भी गिरफ्तार कर लिया।
नंदू तिर्की की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से चोरी हुए सोने और चांदी के कुछ गहने बरामद किए गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह बरामदगी एनजेपी थाना की सादी वर्दी वाली टीम ने की।
फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।