सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में विवादों का सिलसिला जारी है, कुछ दिनों पहले ही उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में नंबर बढ़वाने के मामले ने इतनी तूल पड़ी थी कि, उसको लेकर कई छात्रों को 6 महीने के लिए निष्कासित कर दिया था | वही बता दे कि, उससे पहले कॉलेज के डीन और सहायक डीन ने भी अपना पदत्याग कर दिया था, उसके बाद कुछ दिनों के लिए मामला शांत रहा, लेकिन अब फिर से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का माहौल उत्तेजित हो गया है और इस बार प्रिंसिपल निशाने पर है | बता दे कि, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्षों ने आज डीएम के पास विज्ञापन सौंपा, वही इस मामले को लेकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर पार्थ ने बताया कि, हम सभी प्रिंसिपल के पद का सम्मान करते है, लेकन प्रिंसिपल के खिलाफ एक शिकायत मिली है और उसकी छानबीन होनी चाहिए, इस के अलावा उन्होंने बताया कि, इस मामले को लेकर आज डीएम को विज्ञापन सौंपा गया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)