November 23, 2024
Sevoke Road, Siliguri
घटना

आज पृथ्वी पर हो सकती है भारी तबाही!

आज स्टेरॉयड पृथ्वी से टकराने वाला है. अगर पृथ्वी से टकराता है तो निश्चित है कि पृथ्वी में उथल-पुथल होगी. क्योंकि जब-जब स्टेरॉयड पृथ्वी से टकराता है, तब तब कुछ ना कुछ पृथ्वी का विनाश हुआ है. एक बार स्टेरॉयड पृथ्वी से टकराया था तो डायनासोर समाप्त हो गए थे. हालांकि उसके बाद स्टेरॉयड का पृथ्वी से टकराने की संभावना खत्म हो गई थी. लेकिन आज यह पृथ्वी के काफी करीब से गुजरेगा, ऐसे में कुछ भी हो सकता है.

दुनिया भर के वैज्ञानिक इस संकट से पृथ्वी को उबारने में जुट गए हैं. नासा की काफी कोशिश है कि यह सुरक्षित गुजर जाए. इसलिए इसको सभी तरह से महफूज बनाने की कोशिश की जा रही है. नासा और तमाम तरह की एजेंसियां पृथ्वी को बचाने में जुट गई है.

कई बार स्टेरॉयड को लेकर पृथ्वी से टकराने की संभावना अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने व्यक्त की थी. लेकिन यह टकरा नहीं सका. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चेतावनी जारी की है. यह स्टेरॉयड काफी विशाल है और तेजी से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है. यह स्टेरॉयड 720 फीट का है और धरती के लिए खतरा माना जा रहा है. वैज्ञानिकों ने आज इसके धरती से टकराने की संभावना जताई है. इसलिए दुनिया भर में हलचल मची हुई है.

यह स्टेरॉयड 25000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है. इसलिए वैज्ञानिक भी डरे हुए हैं. जरा सोचिए ऐसे में कोई अनहोनी हो सकती है.

स्टेरॉयड का नाम 2024 ON है. यह काफी शक्तिशाली है. हालांकि दूसरी अंतरिक्ष एजेंसियों ने कहा है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है. नासा का भी यही मत है. नासा दुनिया को खबरदार कर रहा है.हालांकि किसी को डरने की जरूरत नहीं है. लेकिन फिर भी इसको लेकर वैज्ञानिकों में एक अजीब सी दहशत बनी हुई है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा स्टेरॉयड पर गहरी नजर रख रहा है. और उसकी प्रत्येक गतिविधि की मॉनीटरिंग कर रहा है.

जुलाई महीने में भी स्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने की संभावना थी. हालांकि यह संभावना निर्मूल साबित हुई. इससे पहले भी ऐसा ही हुआ था और हर बार पृथ्वी ने अपना बचाव किया. अब वैज्ञानिक इसके अध्ययन में जुट गए हैं. आज यह पृथ्वी के काफी नजदीक से गुजरेगा. इसलिए वैज्ञानिक डरे हुए हैं. अगर इसके रास्ते में थोड़ा सा बदलाव होता है तो कुछ भी हो सकता है. नासा की तरफ से कहा गया है कि स्टेरॉयड 6,20, 000 की दूरी से गुजरेगा.

2 फुटबॉल मैदान के बराबर यह स्टेरॉयड बड़ा है. इसलिए इसको लेकर वैज्ञानिक लोगों को जागरुक कर रहे हैं. लैब के वैज्ञानिक इस प्रयास में जुट गए हैं कि इस बार भी यह पृथ्वी से टकरा नहीं पाए. लेकिन अगर यह चाल बदलकर अथवा अपनी पोजीशन बदलकर पृथ्वी से टकराता है तो तबाही निश्चित है. उम्मीद की जानी चाहिए कि पहले की तरह ही यह स्टेरॉयड सुरक्षित गुजर जाएगा.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *