August 5, 2025
Sevoke Road, Siliguri
crime incident siliguri siliguri metropolitan police SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION

23 नंबर वार्ड में खून से लथपथ युवक मिलने से देर रात हड़कंप !

There was a late night commotion in ward number 23 after a youth found soaked in blood!

सिलीगुड़ी, 5 अगस्त: कल रात सिलीगुड़ी नगर निगम के 23 नंबर वार्ड में एक युवक को खून से लथपथ हालत में पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक को पूर्व पार्षद स्व. कृष्णचंद्र पाल के घर के पास एक अपार्टमेंट से बरामद किया गया। स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर अवस्था में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना की खबर मिलते ही वर्तमान पार्षद लक्ष्मी पाल और उनके पति अमर चंद्र पाल मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक ‘डकैत आया है!’ की चीख सुनाई दी। जब लोग पहुंचे तो युवक कमरे के भीतर खून से लथपथ पड़ा मिला।

सूचना मिलने पर सिलीगुड़ी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और देर रात तक जांच जारी रही। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमला किसने और क्यों किया। पुलिस पूछताछ में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *