January 19, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

एक चोर ऐसा भी जिसने किया पुलिस की नाक में दम !

सिलीगुड़ी: पुलिस के नाक में दम करने वाले चोर को फिर से पुलिस ने गिरफ्तार किया, सिलीगुड़ी में एक चोर ऐसा भी है, जो पुलिस से बेखौफ होकर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है | बता दे कि, सुनील तमांग नामक व्यक्ति सात बार चोरी के आरोप में जेल की हवा खा चुका है | बार-बार चोरी के मामले में गिरफ्तार होने के बावजूद सुनील तमांग अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा है | इस बार फिर से उसने गुरुंग बस्ती के वीर जवान चौक संलग्न स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया और लाखों के सामानों को चुरा कर फरार हो गया | यह घटना 16 अगस्त की बताई जा रही है | जब दूसरे दिन स्कूल के अधिकारी व शिक्षक स्कूल पहुंचे तो, उन्होंने देखा, स्कूल का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है और उन्होंने इस मामले को लेकर प्रधान नगर थाने में शिकायत दर्ज की | शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और सुनील तमांग को बीते रात जंक्शन मार्केट से गिरफ्तार किया | पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी कई बार चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है और इसने पुलिस को परेशान कर रखा है | एक माह पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन जेल से बाहर आने के साथ उसने फिर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया | गिरफ्तार आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है | पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *