सिलीगुड़ी: पूजा सीजन को लेकर बंगाल सफारी पार्क में तैयारियां शुरू हो चुकी है | बता दे कि, बंगाल सफारी पार्क में पूजा सीजन में पर्यटकों की भीड़ को संभालने के लिए बंगाल सफारी पार्क के अधिकारी जंगल सफारी के लिए दस और बसें लाने जा रहे हैं। राज्य के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी बंगाल सफारी पार्क में संवाद दाता को संबोधित करते हुए, यह बात कही | फिलहाल बंगाल सफारी पार्क के पास जंगल सफारी के लिए अपनी दस बसें हैं। लेकिन ये बसें कभी-कभी खराब हो जाती हैं, जिससे पार्क में आने वाले पर्यटकों को परेशानी होती है। इसके अलावा पर्यटन सीजन सामने होने के कारण इस दौरान स्थानीय और विदेशी पर्यटकों की भीड़ बढ़ सकती है, इसलिए, पार्क अधिकारियों ने पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए, पहले से ही उपाय करना शुरू कर दिया है। मालूम हो कि, जो बसें बंगाल सफारी में लाई जाएगी वो उन्नत तकनीक की होगी , साथ ही पर्यटकों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था होगी | वहीं, मंत्री ने कहा कि, पूजा के बाद नवंबर में शेर बंगाल सफारी पार्क में आ सकता है, साथ ही अधिकारियों ने पार्क के सफारी क्षेत्र को बढ़ाने की पहल भी शुरू कर दी है |
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
इस पूजा सीजन बंगाल सफारी पार्क में होगा धमाका !
- by Gayatri Yadav
- September 15, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1040 Views
- 2 years ago

Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, घटना, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
शिक्षक और जनप्रतिनिधि रंजन शिलशर्मा ने गुस्से में खोया
April 21, 2025