6 अप्रैल को सिलीगुड़ी और पूरे प्रदेश और देश भर में रामनवमी मनाई जाएगी. रामनवमी का शुभ मुहूर्त सुबह 11:08 से दोपहर 1:39 तक रहेगा. रामनवमी को लेकर सिलीगुड़ी में अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई है. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों की ओर से रामनवमी पर विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी. सूत्रों ने बताया कि इस बार सिलीगुड़ी की रामनवमी कुछ खास रहने वाली है.और इसे अत्यंत भव्य स्वरूप देने की योजना बनाई जा रही है.
सिलीगुड़ी और पूरे प्रदेश में इस समय होली को लेकर खूब राजनीति की जा रही है. होली के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा की कई घटनाएं हुई थी. कुछ स्थानों पर होली मनाने पर पाबंदी भी लगा दी गई थी. इस मुद्दे पर टीएमसी और भाजपा के बीच लगभग रोज ही नूरा कुश्ती चल रही है.होली पर राज्य में हुई हिंसा की घटनाओं पर चर्चा की मांग को लेकर लाए गए कार्य स्थगन प्रस्ताव की अनुमति नहीं मिलने पर भाजपा आक्रामक है. शुभेंदु अधिकारी पहले से ही कहते आ रहे हैं कि बंगाल में हिंदू विरोधी टीएमसी की सरकार चल रही है. हमें यह सरकार नहीं चाहिए. दूसरी तरफ टीएमसी खुद को सबसे ज्यादा हिंदुओं का रक्षक बताने का दावा कर रही है.
एक तरफ टीएमसी मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ हिन्दू-मुस्लिम एकता की राजनीति कर रही है तो दूसरी तरफ इस मुद्दे पर प्रदेश भाजपा के नेता यह साबित करने में जुट गए हैं कि हिंदुओं के असल नेता वही हैं. जो भी हो, प्रदेश में इस समय सभी मुद्दों को दरकिनार करके केवल इसी मुद्दे पर ही राजनीति की जा रही है. ऐसा लगता है कि यह मुद्दा और ज्यादा तूल पकड़ सकता है. क्योंकि इसी माह के अंतिम सप्ताह में गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह कोलकाता आ रहे हैं.
भाजपा हर साल रामनवमी का त्यौहार अत्यंत धूमधाम के साथ मनाती है. सिलीगुड़ी में रामनवमी के दिन पूरा शहर ही राममय हो जाता है. सिलीगुड़ी के लोग रामनवमी के प्रति कितने आस्थावान हैं, इसका एहसास तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां एक मोहल्ले का नाम भी श्री राम कॉलोनी रखा गया है, जो सेवक रोड पर स्थित है. सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अपने हिंदूवादी संगठनों के साथ मिलकर इस बार सिलीगुड़ी और पूरे प्रदेश में रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा और जुलूस निकालेगी. अगर पुलिस अथवा प्रशासन रोकने की कोशिश करेगा तो धार्मिक और राजनीतिक संगठनों के नेता कानून हाथ में भी ले सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी के भीतर खाने चल रही चर्चाओं और रणनीतियों से टीएमसी की सरकार बेखबर नहीं है. इसलिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार ने प्रदेश में रामनवमी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का निर्देश जिला पुलिस अधिकारियों को दिया है. इस मुद्दे पर कई बार प्रशासनिक बैठकें भी हो चुकी हैं. रामनवमी को लेकर जिस तरह शुभेंदु अधिकारी ने चेतावनी दी है, उसके बाद राज्य पुलिस अलर्ट पर है.
मीडिया से बात करते हुए राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रामनवमी को लेकर पूरे प्रदेश में सुरक्षा की जोरदार तैयारी चल रही है और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है. सिलीगुड़ी में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की तरफ से भी रामनवमी जुलूस को लेकर योजना बनाई जा रही है. पुलिस इसके लिए एक विशेष सतर्कता टीम का गठन करने वाली है, जो स्थिति पर नजर रखेगी और उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को देगी.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)