सिलीगुड़ी: 31 दिसंबर की रात को आकाश दास रहस्मय ढंग से गायब हो गया था और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी, वहीं बीते शनिवार को आकाश का शव जोड़ापानी नदी से बरामद किया गया था, लेकिन अब भी इस मामले में रहस्य बना हुआ है | वहीं आकाश के माता-पिता ने भी हत्या की आशंका जताई है | पुलिस भी इस मामले में छानबीन कर रही है और इसी क्रम में पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है | तीनों युवकों का नाम विवेक बर्मन आकाश रॉय और बिस्वजीत रॉय बताया गया है, तीनों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | बता दे कि, 31 दिसंबर की रात को आकाश को घर से बुलाकर कुछ दोस्त ले गए थे उसके बाद से ही आकाश गायब था और बीते शनिवार को आकाश का शव जोड़ापानी नदी से बरामद किया गया था | पुलिस लगातार इस मामले में छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)