पश्चिम बंगाल के भाजपा नेताओं को सतर्क हो जाने की जरूरत है. क्योंकि तृणमूल कांग्रेस 5 अगस्त को उनके घरों का घेराव करने जा रही है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अपने कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्ण तरीके से भाजपा नेताओं के घरों का घेराव करने का निर्देश दिया है, परंतु राजनीतिक विश्लेषक इसे एक बार फिर से राज्य में हिंसा और टकराव से जोड़कर देख रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस का यह कार्यक्रम भाजपा के उस कार्यक्रम का बदला है, जिसमें प्रदेश भाजपा ने शहीद दिवस के दिन राज्य भर में बीडीओ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन और हंगामा किया था.
शुक्रवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित एक बड़ी रैली के मौके पर तृणमूल कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभा को संबोधित कर रहे थे. उसी समय अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाजपा के कार्यकर्ता और नेता राज्य भर में बीडीओ कार्यालयों के समक्ष धरना प्रदर्शन और हंगामा कर रहे थे. यह बात तृणमूल कांग्रेस को नागवार गुजरी है. इसलिए अभिषेक बनर्जी ने शहीद दिवस की रैली में ही अपने कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा नेताओं के घरों का घेराव करें.
अभिषेक बनर्जी के निर्देश के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता 5 अगस्त को राज्य के हर ब्लॉक और नगरपालिका इलाकों में भाजपा नेताओं के घरों का घेराव करेंगे. यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगा. पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा नेताओं को उनके घरों में ही कैद करके रखेंगे और उन्हें निर्धारित समय तक घर से बाहर नहीं निकलने देंगे. अगर भाजपा नेता घर में नहीं है तो वे उस दिन शाम 6:00 बजे के बाद ही घर में प्रवेश कर सकेंगे.
राजनीतिक विद्वान इसे ‘दिल्ली चलो’ से पहले राज्य में तृणमूल कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन मान रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को निर्देश मिला है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से भाजपा नेताओं के घरों का घेराव करें. पर ऐसा लगता है कि उस दिन हंगामा भी हो सकता है. क्योंकि अभिषेक बनर्जी ने कार्यकर्ताओं से 100 दिन के काम के पैसे की मांग करते हुए दिल्ली चलो कार्यक्रम से पहले ट्रेलर दिखाने को कहा है. यह संकेत है कि उस दिन तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता कोई हंगामा भी खड़ा कर सकते हैं. कम से कम राजनीतिक विश्लेषकों को यही लगता है.
सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी के एलान के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता 5 अगस्त को भाजपा नेताओं के घरों के घेराव की तैयारी में जुट गए हैं. वे भाजपा के छोटे बड़े बूथ से लेकर जिले, जिले से राज्य तक के नेताओं की सूची तैयार करने में जुट गए हैं. दूसरी ओर भाजपा भी तृणमूल कांग्रेस को जवाब देने की तैयारी करने लगी है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के इस कार्यक्रम के आयोजन को हरी झंडी दे दी है. टीएमसी का यह कार्यक्रम कूचबिहार से लेकर काकदीप तक 341 ब्लॉकों, सभी नगर पालिकाओं तथा बूथो पर किया जाएगा. अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के शांतिपूर्ण और सुरक्षित प्रदर्शन के निर्देश का पार्टी कार्यकर्ता कितना पालन कर पाते हैं.