January 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

कल सालूगाड़ा, ईस्टर्न बाईपास समेत कई इलाकों में रहेगी बिजली गुल!

अगर आप सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत हाउजिंग बोर्ड विद्युत सब स्टेशन के अधीन इन इलाकों में रहते हैं तो समय से पहले ही व्यवस्था कर लें. क्योंकि आपके क्षेत्र में कल सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक बिजली गुल रहेगी. जहां कल बिजली गुल रह सकती है, उनमें ईस्टर्न बायपास रोड, पाइप लाइन, सालूगाड़ा, राज फाफड़ी ,बीएसएफ रोड, प्रकाश नगर, भानु नगर अपर और लोअर दोनों, नेताजी नगर, भूपेंद्र नगर, डॉन बॉस्को रोड, जिला परिषद रोड, आईजी ऑफिस, चंपासारी,स्टेट गेस्ट हाउस, देवी ड़ांगा रोड, सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट इत्यादि शामिल हैं.

सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत यह सभी इलाके आबादी वाले हैं. और उद्योग धंधों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं. इनमें से अधिकांश इलाकों में औद्योगिक प्रतिष्ठान, सरकारी कार्यालय, विद्यालय, हाट बाजार आदि स्थित हैं. बिजली व्यवस्था ठप रहने से व्यवसाईयों और सामान्य लोगों को कार्य निष्पादन में समस्या होगी. इसका बाजार पर भी असर होगा. प्रशासनिक कार्यों में भी व्यवधान होगा.

आपको बता दें कि सर्दियों के मौसम में विद्युत सब स्टेशनों में मरम्मती का कार्य चल रहा है. अलग-अलग सब स्टेशनों के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित कर दी गई है, ताकि लोगों को कार्य करने में परेशानी ना हो. इसलिए विद्युत विभाग की ओर से पहले ही अधिसूचना जारी कर दी गई है. गनीमत है कि सर्दियों का मौसम है इसलिए विद्युत की खास आवश्यकता एक सामान्य व्यक्ति को महसूस नहीं हो रही है. परंतु जहां तक कार्य व्यापार का सवाल है तो बिना बिजली के उत्पादन नहीं हो सकता है. इसलिए व्यवसाय पर इसका असर होगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के पाइप लाइन, बीएसएफ रोड, जिला परिषद रोड, आईजी ऑफिस, स्टेट गेस्ट हाउस से संबंधित अगर कोई कार्य हो तो संभवत: कल काम नहीं हो सकता. अगर आपको संबंधित विभाग से कोई काम करवाना हो तो कल इन इलाकों में ना जाए तो बेहतर है. बिजली नहीं रहने से प्रशासनिक व्यवस्था में भी व्यवधान उत्पन्न रह सकता है. हालांकि जनरेटर अथवा अन्य वैकल्पिक व्यवस्था भी संस्थाओं में रहती है. परंतु जनता के कार्य से ज्यादा अधिकारी अपना ऑफिस रोशन करने में ही लगे रहते हैं.

सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट में बहुत से कार्य बिजली की मौजूदगी में ही होते हैं. लोडिंग,अनलोडिंग, बिलिंग इत्यादि के अलावा इंटरनेट से संबंधित सभी कार्य सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक बाधित रह सकते हैं. हालांकि यह राहत की बात है कि दिन में ही बिजली गुल रहेगी. इसलिए इन इलाकों में कुछ इलाके अत्यंत संवेदनशील हैं, जहां अपराध की घटनाएं अत्यधिक होती हैं. जैसे ईस्टर्न बाईपास, प्रकाश नगर, भानु नगर ,देवी डांगा रोड, चंपा सारी इत्यादि इलाके. अतः इसका खास असर नहीं होने वाला है. लेकिन एक बात तय है कि बिजली गुल रहने से आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों पर असर रह सकता है. आपको बता दें कि उक्त इलाकों में 21 जनवरी को भी बिजली गुल रह सकती है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *