लगातार बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं घटित हो रही है, जिसके कारण सड़क अवरोध हो रहे हैं और सड़क अवरोध होने से लोगों को विभिन्न तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है | बता दे कि, पगलाझोरा इलाके में भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग110 इस महीने की 6 तारीख से बंद था और यह मार्ग बंद होने से लोगों को यातायात में काफी दिक्कतें हो रही थी | आखिरकार इतने दिनों के बंद के बाद बुधवार सुबह इस मार्ग में यातायात शुरू हो गया, लेकिन सड़क के किनारे मरम्मति का काम किया जा रहा है और इस रास्ते में वाहनों की आवाजाही हो रही है, वहीं क्षेत्र में धुंध के कारण वाहन चालकों को दृश्यता कम होने से समस्या भी झेलनी पड़ रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)