January 4, 2026
Sevoke Road, Siliguri
Vande Bharat sleeper train indian railway kolkata rail project railway siliguri train

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से 5 से 6 घंटे में सिलीगुड़ी से कोलकाता!

Travel from Siliguri to Kolkata in 5 to 6 hours with the Vande Bharat sleeper train!

पश्चिम बंगाल में चुनाव का मौसम है और ऐसे में भाजपा और केंद्र सरकार की ओर से बंगाल के लिए कोई बड़ा ऐलान न हो तो बात जमती नहीं है. उम्मीद भी की जा रही थी और हुआ भी ऐसा.रेल मंत्रालय ने 2026 के बंगाल चुनाव को देखते हुए जनवरी में ही बंगाल के लोगों को एक बड़ा तोहफा दे दिया है. केंद्र की मोदी सरकार ने देश में पहली बंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जो गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी.

यह ट्रेन गुवाहाटी से चलकर उत्तर बंगाल में न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज और मालदा में रुकेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से पहाड़, तराई व Dooars के यात्रियों को मेडिकल, व्यापार और अन्य कार्यों से कोलकाता आवागमन में काफी सुविधा हो जाएगी. पर्यटन के लिहाज से भी यह ट्रेन काफी महत्वपूर्ण है. इस ट्रेन में ऐसे पर्यटक भी आवागमन कर सकेंगे, जो विमान से यात्रा करते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि काफी संख्या में पर्यटक सिलीगुड़ी, पहाड़ और उत्तर बंगाल आएंगे.

सूत्र बता रहे हैं कि 17 या 18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. हालांकि रेल मंत्रालय ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. यह बंदे भारत स्लीपर ट्रेन पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित है. इसका अंतिम हाई स्पीड ट्रायल कोटा-नागदा सेक्शन पर पूरा कर लिया गया है. ट्रायल के दौरान वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल की थी.

बंगाल में काफी समय से यात्रियों के द्वारा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की मांग की जा रही थी. कोलकाता से एनजेपी के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन स्लीपर ना होने से बीमार, कमजोर, बच्चे और बुजुर्गों को परेशानी होती थी. अब यात्रियों को इस परेशानी से मुक्ति मिलने जा रही है. चुनाव की पूर्व संध्या पर केंद्र की मोदी सरकार ने सर्वप्रथम असम और बंगाल में ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने का फैसला किया है. दोनों ही राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं.

इसका भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में क्या लाभ मिलेगा, यह तो वक्त ही बताएगा. पर फिलहाल असम व बंगाल के व्यापारियों और यात्रियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. केंद्र की मोदी सरकार ने उनकी चिर प्रतीक्षित मांग पूरी कर दी है. हालांकि स्लीपर ट्रेन का किराया आम यात्री की जेब पर भारी पड़ सकता है. मिली जानकारी के अनुसार गुवाहाटी से कोलकाता का थर्ड एसी का किराया ₹2300, जबकि सेकंड एसी का किराया ₹3000 होगा. वहीं व्यापारियों और अमीर लोगों के लिए फर्स्ट एसी का किराया ₹3600 होगा.

इस बंदे भारत स्लीपर ट्रेन की विशेषताओं की बात की जाए तो यह ऐसी ट्रेन है जिसमें कोई शोरगुल नहीं होगा. इसके अलावा सुरक्षा की आधुनिक तकनीक से भी युक्त है यह ट्रेन. इस ट्रेन में 830 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे. ट्रेन में कुल 16 कोच होगी. इसमें 11 थर्ड एसी, एक फर्स्ट एसी और चार सेकंड एसी कोच लगाए जाएंगे. यह ट्रेन 1 घंटे में 180 किलोमीटर का रास्ता तय कर सकेगी. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन में यात्रियों के लिए लगाए गए बर्थ काफी मुलायम और आरामदायक हैं.

एनजेपी में ट्रेन का आगमन और प्रस्थान की जानकारी जल्द ही इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाली है. इसके अलावा टिकट बुकिंग से लेकर सभी तरह की जानकारियां जल्द ही रेलवे की ओर से साझा की जा रही हैं.

अगर आप एक कोच से दूसरे कोच में जाना चाहते हैं तो ऑटोमेटिक दरवाजे से प्रवेश काफी आसान हो जाएगा. इस बंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कवच सुरक्षा प्रणाली लगी है. साथ ही इमरजेंसी टॉकबैक सिस्टम भी मौजूद है. यह यात्रियों की सुरक्षा को और बढ़ाती है. इसी तरह से साफ सफाई के लिए ट्रेन में उत्तम प्रबंध किया गया है. यह डिशइनफेक्टेंड तकनीक से संभव है. इस ट्रेन का बाहरी डिजाइन भी काफी आकर्षक है.

उम्मीद की जा रही है कि इस नई बंदे भारत स्लीपर ट्रेन से सिलीगुड़ी और नॉर्थ ईस्ट के लोगों को कोलकाता आवागमन में आसानी होगी. इसके साथ ही व्यापारिक कार्य भी समय पर संपन्न होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *