November 17, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

एनजेपी से भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से 6 धामों की यात्रा करिए!

गर्मियों में कई लोग पहाड़ों पर चले जाते हैं तो कई लोग तीर्थ यात्रा पर निकल पड़ते हैं. बहुत से लोगों की इच्छा होती है कि वह भारत के महत्वपूर्ण धामों की तीर्थ यात्रा करें. लेकिन उनके समक्ष समस्या यह होती है कि एक साथ कई धामों की यात्रा करने के लिए कोई एक स्पेशल ट्रेन नहीं होती. उन्हें अलग-अलग ट्रेन से यात्रा करनी पड़ती है. जिस तरह से वर्तमान में रेल गाड़ियों में भीड़भाड़ बढ़ रही है,ऐसे में इच्छा होते हुए भी अनेक श्रद्धालु लोगों को अपनी इच्छा का गला घोटना पड़ जाता है.

भारतीय रेलवे ने लोगों की इस पीड़ा को समझा है. इसीलिए रेलवे के द्वारा एक ऐसी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है जो एक साथ कई धामों की यात्रा यात्रियों को करा सके. कुछ समय पहले न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम की यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की गई थी. इस ट्रेन के द्वारा सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल, समतल और पहाड़ के अनेक श्रद्धालुओं ने अयोध्या स्थित श्री राम लला की प्रतिमा का दर्शन किया था. अब रेलवे के द्वारा ऐसे श्रद्धालु लोगों के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है, जो भारत के विभिन्न धामों की यात्रा करना चाहते हैं.

न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से भारतीय रेलवे के द्वारा भारत गौरव स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है.जो भारत के महत्वपूर्ण 6 धामों का दर्शन कराएगी. इनमें से वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश ,मथुरा, वृंदावन और अयोध्या शामिल हैं. अगर आप गर्मी की छुट्टियों मे भारत के धामों की यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए यह ट्रेन काफी उपयुक्त है. बेकार की भाग दौड़ और ट्रेन बदलने के झंझट से मुक्ति मिलेगी. इसके साथ ही सभी धामों का दर्शन आसानी से कर सकेंगे. यह पूरी ट्रिप 8 रात और 9 दिन की है.

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा यह सेवा उपलब्ध कराई जा रही है. 24 जून से यह स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी. यह रेलगाड़ी एनजेपी स्टेशन से चलेगी और किशनगंज,मालदा टाउन ,साहिबगंज ,कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर, कियूल और पटना स्टेशन पर रुकेगी. आईआरसीटीसी गुवाहाटी के कार्यकारी अधिकारी विश्वजीत दास के द्वारा जानकारी दी गई है कि यह स्पेशल ट्रेन 24 जून 2024 को एनजेपी स्टेशन से चलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों को वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या में श्री राम लला के दर्शन कराएगी.

अगर आप इस ट्रेन से भारत के विभिन्न धामों की यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निर्धारित किराया देना होगा. किराया कितना है यह आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर देख सकते हैं. जल्द ही इसकी जानकारी दी जाएगी. यात्रियों के लिए ऐसी कोच, नॉन एसी, स्लीपर कोच इत्यादि की व्यवस्था की गई है. पूरी यात्रा आठ रात और 9 दिन में समाप्त होगी. यात्रियों के ठहराव के लिए होटल की व्यवस्था, शाकाहारी भोजन, सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात के भोजन की व्यवस्था होगी. इसके अलावा सुबह शाम चाय, घूमने के लिए बस की व्यवस्था, कोच में साफ सफाई सुरक्षा इत्यादि की संपूर्ण व्यवस्था की गई है. यात्रियों का बीमा भी कराया जाएगा. अयोध्या धाम के लिए स्पेशल ट्रेन की सफलता के बाद आईआरसीटीसी और भारतीय रेलवे के द्वारा भारत के महत्वपूर्ण छह धामों की यात्रा एक साथ कराने का यह अभिनव प्रयास कितना रंग लाता है, यह देखना होगा.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *