‘याद उन्हें भी कर लो जो लौट कर घर नहीं आए’
14 फरवरी वैलेंटाइन डे को लेकर जहां प्रेमी प्रेमिका उत्साहित होते हैं दुनिया भर के प्रेमी इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं | वैलेंटाइन डे के दिन प्रेमी युगल एक दूसरे से इजहारे मोहब्बत करते हैं | एक दूसरे को उपहार देते हैं इस दिन को साथ मिलकर यादगार बनाते हैं | लेकिन हमारे देश भारत में 4 साल पहले 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे | उस दिन देश का हर नागरिक का दिल तड़प उठा था | इस हादसे के 4 साल बीत चुके हैं फिर भी देशवासियों के दिल में वह तड़प आज भी कायम है | भारत माता ने अपने 40 बेटों को एक साथ खोया था इस घटना के बाद से देश में 14 फरवरी को काला दिवस के रूप में मनाया जाता है | देश में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही हैं सिलीगुड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने पुलवामा शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी | देश का युवा वर्ग हमेशा देश प्रेम का परिचय देता रहा है हमारे देश के युवा वर्ग भी 14 फरवरी को काला दिवस के रूप में मना रहे हैं, वह भी पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं | जब देश का युवा वर्ग प्रेम छोड़कर शहीदों को याद करें तो यह कहना सही होगा कि हमारा देश बदल रहा है ,जय हिंद |