जलपाईगुड़ी: आगामी पंचायत चुनाव को लेकर राज्य में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा जोर-शोर से प्रचार की जा रही है | इस चुनाव प्रचार के दौरान लगातार हिंसक घटनाएं घटित हो रही है, जिसमें कई लोगों की जाने जा चुकी है | इस तरह के घटना घटित होने से राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है | इसी बीच एक फिर एक ऐसी घटना घटित हुई, जिससे राजनीतिक पार्टियों के बीच खलबली मच गई है | बता दे कि, जलपाईगुड़ी के राजगंज इलाके में बीजेपी के झंडे के ऊपर निरोध लगाने के मामले से पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है | स्थानीय लोगों ने बताया कि बीजेपी की झंडे के ऊपर किसी ने विरोध रख दिया | घटना की खबर जैसे ही बीजेपी के प्रत्याशी को हुई, उन्होंने इसका विरोध करते हुए, सत्तारूढ़ पार्टी पर आरोप लगाया | घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी |
उत्तर बंगाल
जलपाईगुड़ी
राजनीति
तृणमूल पर भाजपा के झंडे पर निरोध लगाने का लगा आरोप !
- by Gayatri Yadav
- June 30, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 353 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में NBU कार्निवल का आयोजन !
December 18, 2024