न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत कामरांगागुड़ी के उत्तरकन्या इलाके में पिछले महीने एक महिला से लूट की घटना सामने आई थी। महिला जब ई-रिक्शा से जा रही थीं, तभी दो अज्ञात लुटेरों ने ई-रिक्शा रुकवाकर उनका मोबाइल फोन और पर्स लूट लिया था। घटना 3 जून को घटित हुई थी। लूट के तुरंत बाद पीड़िता ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लुटेरों की पहचान करने का प्रयास किया।
पुलिस को आखिरकार मंगलवार रात को सफलता मिली। गुप्त सूचना के आधार पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना की टीम ने बागडोगरा थाना क्षेत्र के रानीडांगा इलाके में छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम बप्पा राय और विश्वजीत राय हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से वह मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है, जिसका उपयोग लूट की घटना में किया गया था। साथ ही, पीड़िता का मोबाइल फोन और नकद रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को बुधवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।