सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के भक्तिनगर थाना अंतर्गत एंटी क्राइम विंग बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।शुक्रवार रात, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पी.सी. मित्तल बस टर्मिनस पर प्रतिबंधित कफ सिरप का अवैध सौदा होने वाला है। सूचना मिलते ही एंटी क्राइम विंग की टीम ने त्वरित छापेमारी की और बस टर्मिनस के भीतर संदिग्ध दो युवकों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ।गिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम बापी राय है, जो बिहार के किशनगंज का निवासी है, जबकि दूसरा आरोपी शाओन शाह, सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 5 के संतोषीनगर का रहने वाला है। पुलिस जांच में पता चला कि बापी राय, शाओन शाह से यह प्रतिबंधित कफ सिरप खरीदने आया था।अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि शाओन शाह ने यह प्रतिबंधित कफ सिरप कहां से और कैसे जुटाया। वहीं, दोनों आरोपियों को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
crime
siliguri metropolitan police
westbengal
उत्तर बंगाल
घटना
जुर्म
दार्जिलिंग
मनोरंजन
सिलीगुड़ी
स्वस्थ
प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार !
- by Ryanshi
- August 9, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 3044 Views
- 6 months ago

