August 11, 2025
Sevoke Road, Siliguri
crime siliguri siliguri metropolitan police theft case

छिनतई की घटना के 6 घंटे के भीतर दो आरोपी गिरफ्तार !

Two accused arrested within 6 hours of snatching incident!

सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रधान नगर थाना पुलिस ने छिनताई की घटना के महज़ छह घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपक पंडित और तारिणी राय हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना बीती रात की है। सिलीगुड़ी के सूर्यसेन कॉलोनी गेट बाजार की निवासी पंपा राय अपनी बेटी और नातिन के साथ दार्जिलिंग मोड़ पर ई-रिक्शा से उतरीं। रात करीब 11 बजे वे दागापुर स्थित अपने रिश्तेदार के घर जा रही थीं। तभी दार्जिलिंग मोड़ पर बाइक सवार दो युवक आए और पंपा राय का बैग छीनने लगे। बैग बचाने की कोशिश में पंपा राय सड़क पर गिर गईं।

घटना की सूचना तुरंत प्रधान नगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने विभिन्न सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सुरागों के आधार पर दार्जिलिंग मोड़ गैस गोदाम इलाके से बिहार निवासी दीपक पंडित को गिरफ्तार किया। उसके पास से लूटा गया बैग, नकद रुपये और मोबाइल बरामद किया गया।

पूछताछ में दीपक पंडित ने इस वारदात में अपने साथी तारिणी राय का नाम बताया। इसके बाद पुलिस ने हाथीडोबा निवासी तारिणी राय को भी गिरफ्तार कर लिया और वारदात में इस्तेमाल उसकी बाइक को जब्त कर लिया।

प्रधान नगर थाना पुलिस दोनों आरोपियों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *