September 4, 2025
Sevoke Road, Siliguri
siliguri newsupdate siliguri metropolitan police SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION teacher's day

शिक्षक दिवस पर अनोखी पहल, नेताजी बॉयज़ प्राइमरी स्कूल ने दिया खास संदेश !

https://khabarsamay.com/unique-initiative-on-teachers-day-netaji-boys-primary-school-gave-a-special-message/

हर छात्र-छात्रा का पहला गुरु होता है उसके माता-पिता। और इसी संदेश को बच्चों तक पहुँचाने के लिए नेताजी बॉयज़ प्राइमरी स्कूल ने शिक्षक दिवस को कुछ अलग अंदाज़ में मनाया। कल यानी 5 सितंबर भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जाएगा। लेकिन नेताजी बॉयज़ प्राइमरी स्कूल ने एक दिन पहले ही पूरे उत्साह के साथ स्कूल प्रांगण में इस खास दिन का आयोजन किया।कार्यक्रम की शुरुआत हुई कैंडल और केक काटकर डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देने के साथ। इसके बाद मुख्य शिक्षक और अन्य अध्यापक-अध्यापिकाओं ने बच्चों के बीच उनकी प्रेरणादायी बातें साझा कीं।इस बार स्कूल प्रशासन ने कुछ अलग सोचा।जहां आमतौर पर शिक्षक छात्र-छात्राओं से उपहार लेते हैं, वहीं इस बार उल्टा हुआ। शिक्षकों ने अभिभावकों को गुलाब और उपहार देकर सम्मानित किया।मिड-डे मील भी खास रहा। खुद शिक्षकों ने बच्चों के हाथ में भोजन थमाया।प्रधान शिक्षक कंचन दास ने कहा — ‘हमने इस पहल का उद्देश्य यही रखा कि छात्र समझें, उनके जीवन के पहले गुरु होते हैं उनके माता-पिता। इसी संदेश को लेकर इस बार शिक्षक दिवस को थोड़ा हटके अंदाज़ में मनाया गया।यानी शिक्षक दिवस के इस आयोजन ने बच्चों को सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि एक गहरा संदेश भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *