दार्जिलिंग: पर्यटकों से भरा एक वाहन अनियंत्रित होकर पहाड़ की खाई में जा गिरा, इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। जानकारी अनुसार जो दर्दनाक सड़क हादसा मिरिक के घयाबारी में घटित हुआ । मालूम हो कि, सुखिया पोखरी से सिलीगुड़ी जाने के क्रम में यह भीषण हादसा हुआ, इस वाहन मे कई पर्यटक सवार थे, जैसे ही वाहन घयाबाड़ी के पास पहुँचा अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस भयानक हादसे से 2 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हो गए, घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया । सूचना पाकर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया । दो शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों के शिनाख्त नहीं हो पाई है । पुलिस घटना की जांच कर रही है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)