January 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल कालिम्पोंग घटना सिलीगुड़ी

सिक्किम सिलीगुड़ी NH10 पर अनियंत्रित होकर वाहन तीस्ता में जा गिरा, चालक की मृत्यु और सहचालक लापता !

राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर अनियंत्रित होकर वाहन तीस्ता नदी में जा गिरा , वाहन चालक की मृत्यु और सहचालक की खोज जारी | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कालिम्पोंग से लौटने के दौरान एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और तीस्ता नदी में जा गिरा , यह घटना सिक्किम सिलीगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 10, 28 माइल इलाके में घटित हुई | दुर्घटना की खबर सुनते ही कालिम्पोंग पुलिस और ट्रैफिक अधिकारी मौके पर पहुंचे | वही मृतक चालक का नाम रोशन बिष्टा बताया गया है, जो दार्जिलिंग का निवासी था | पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन को बरामद कर लिया है, वही शव को पोस्टमार्टम के लिए कालिम्पोंग अस्पताल भेज दिया है | स्थानीय सूत्रों के अनुसार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टक्करा गया और तीस्ता नदी में जा गिरा | पुलिस वाहन के नंबर को देखकर उसके मालिक से संपर्क करने की कोशिश कर रही है | वही सूत्रों से जानकारी मिली है कि, कल सुबह एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन टीम को बचाव कार्य के लिए तैनात किया जाएगा |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *