‘बीता दिसंबर 2025 से है आई, शबाब और शराब ने चारों ओर मचाई तबाही ‘ 2025 का आगमन काफी शानदार रहा, दिल खोलकर नए साल का स्वागत किया गया | नए साल के स्वागत को लेकर कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी और जैसे ही 31 दिसंबर की रात घड़ी में 12:00 बजे चारों ओर आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया गया | नए साल के जश्न का अतरंगी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हुआ, यह वीडियो भी ऐसा था, जिसे देखकर आने वाली पीढ़ियों की चिंता इस पीढ़ी को सताने लगी, क्योंकि जिस तरह से पब और डिस्को में शबाब और शराब गर्म जोशी में थे उसके नज़ारे भी उस रात आम हो गए थे |
सिलीगुड़ी व आसपास के पर्यटक स्थल लोगों से खचाखच भरे हुए थे और मौसम भी इतना ठंडा था कि, अच्छे-अच्छों की कुल्फी जम रही थी और ठिठुरती ठंड में युवती और बालाओं ने भी जबरदस्त अपने हुस्न के जलवे बिखेरे | युवकों की ठंड से हालात खस्ता हो गई थी, तो वहीं फैशन के नाम में अंग प्रदर्शन करने में युवतियां आतुर थी | 31 दिसंबर को जैसे जैसे रात जवां हुई, वैसे-वैसे सड़के सुनसान होने लगी, क्योंकि सभी पार्टी और नए साल के स्वागत में मसरूफ हो गए थे | सिलीगुड़ी के ऐसे कई जाने मने डिस्को और पब है जहां पर युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में देखा गया | यह हम नहीं उन लोगों का कहना है जो इस मंजर को देख रहे थे |
जिस तरह से डगमगाती कदमों और आपत्तिजनक हालत में युवतियां पब से निकल रही थी, उन्हें देखकर आसपास की नजरे भी झुकी हुई थी | नए साल के स्वागत के जश्न में युवा पीढ़ी लोकलाज को भूलकर अपनी धुन में मगन थे, वे भूल गए लोगों के हाथों में जो मोबइल है उसमे तीसरी आंख यानी कैमरा भी छिपा हुआ है और उसी कैमरे ने आपत्तिजनक वीडियो और फोटो खींच ली, जो कि, अभी सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहे हैं |
बात करें उस रात की तो सिलिगुड़ी पुलिस अपनी गरिमा में खरी उतरी, क्योंकि सिलीगुड़ी में पुलिस चप्पे चप्पे पर अपनी नजर बनाए हुई थी | पुलिस दलबल के साथ हर उन चौराहों पर खड़ी थी जहां अक्सर युवाओं की खींचातानी होती है | पुलिस की सतर्कता से इस वर्ष सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्र में कोई ऐसी बड़ी घटना घटित नहीं हुई | नए साल का पहला हफ्ता बीत चुका है, लेकिन फिर भी कुछ लोग जश्न में डूबे हुए हैं वे लगातार डिस्को, पब और पिकनिक द्वारा नए साल का स्वागत कर रहे हैं | हमारी अपील यही है कि, आप भी जश्न मनाइए, लेकिन सतर्कता के साथ |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)