सिलीगुड़ी, 7 अक्टूबर 2025: दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ता सोमवार को केंद्रीय मंत्री श्री किरेन रिजिजू के साथ मिरीक उपमंडल और सुकिया पोखरी ब्लॉक के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
दौरा सौरिनी धारगांव (टोकलांग) से शुरू हुआ, जो इस आपदा में सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में से एक है। यहाँ भूस्खलन की वजह से 4 लोगों की मौत, 5 लोग घायल, और कई परिवार बेघर हो गए हैं। कई घर पूरी तरह बह गए या क्षतिग्रस्त हो गए।
टीम ने सौरिनी राहत शिविर में शरण लिए 18 परिवारों और थुर्बो 9वां माइल (मिरीक) में ठहरे 6 परिवारों के 22 लोगों से भी मुलाकात की।
मिरीक अले ग्राउंड में दिवंगत लोगों की याद में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें SSB और NDRF के अधिकारियों के साथ राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की गई।
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल सियोक बसमाय नया गाँव (सुकिया पोखरी ब्लॉक) पहुँचा, जहाँ एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई और 15 घर पूरी तरह नष्ट हो गए।
राजू बिस्ता ने कहा, “हम इन कठिन समय में अपने लोगों के साथ खड़े हैं। पूरे क्षेत्र के लोगों द्वारा दिखाए गए सहयोग और एकजुटता के लिए हम आभारी हैं।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि “उन्होंने व्यक्तिगत रूप से हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री को भेजा।” साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी को भी क्षेत्र और प्रभावित परिवारों के प्रति उनके सहयोग और संवेदना के लिए आभार जताया।