January 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
अलीपुरद्वार उत्तर बंगाल कूचबिहार जलपाईगुड़ी राजनीति लाइफस्टाइल

जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान!

आखिरकार वह घड़ी आ ही गई, जब जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार के 56 लाख से ज्यादा मतदाता 37 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने कल सुबह अपने घरों से निकलेंगे. अब तक मतदाता खामोश थे. उम्मीदवार भी मतदाताओं के मूड को भांप नहीं सके. कल मतदाता मतदान करते समय कई बातों को ध्यान में रखकर बटन दबाएंगे. कल ही इस बात का फैसला हो जाएगा कि किस उम्मीदवार अथवा दल ने सबसे ज्यादा मतदाताओं को प्रभावित किया है. मतदाता सरकार, उम्मीदवार, घोषणा पत्र, स्थानीय मुद्दे इत्यादि विभिन्न तथ्यों को ध्यान में रखकर मतदान करेंगे.

शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो जाएगा. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए बंगाल में पहली बार सभी मतदान केन्द्रों की 100% वेबकास्टिंग की जा रही है. सभी पोलिंग बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है. आज चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव अधिकारी कार्यालय से मतदाताओं को वोटर स्लिप भेजे गए हैं. मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था आज पूरी कर ली गई. मतदान अधिकारी और सुरक्षा बल सभी मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं. यह तय है कि इस बार मतदान में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होगी.

पहले चरण के मतदान के लिए कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी के 56 लाख 26 हजार 108 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 5814 है. इन तीनों लोकसभा सीटों के लिए प्रचार का काम 5:30 पर समाप्त हो गया था. इसके बाद उम्मीदवारों द्वारा घर-घर संपर्क अभियान शुरू हो गया. इन तीन लोकसभा सीटों के लिए कुल 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. जिनकी किस्मत का फैसला कल हो जाएगा. इस चुनाव में विभिन्न दलों के उम्मीदवारों की ओर से जनता को लुभाने का भरपूर प्रयास किया गया है.

अगर उम्मीदवारों की बात करें तो कूचबिहार लोकसभा के लिए 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. इनमें सात निर्दलीय हैं. अलीपुरद्वार से 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. जिनमें दो निर्दलीय हैं. जबकि जलपाईगुड़ी से 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें पांच निर्दलीय हैं. इन सभी लोकसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर केंद्रीय बलों की 263 कंपनियां तैनात की गई है. कूचबिहार क्षेत्र में सबसे ज्यादा केंद्रीय बल तैनात किए गए हैं. क्योंकि वहां कई मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं. शीतलकूची में सबसे ज्यादा केंद्रीय बल तैनात हैं. इन क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की 112 कंपनियां तैनात की गई है.

जलपाईगुड़ी संसदीय क्षेत्र के मतदान केदो में 83 कंपनियां तैनात की गई है. अलीपुरद्वार इलाके में 63 कंपनियां तैनात की गई है. केंद्रीय बल तो मतदान केंद्र पर मौजूद रहेंगे ही. इसके साथ ही राज्य पुलिस के 10875 पुलिस कर्मी भी तैनात रहेंगे. यह फैसला चुनाव आयोग ने लिया है. पुलिसकर्मी केंद्रीय बलों की मदद करेंगे. देश के स्तर पर देखा जाए तो कल 102 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. यह सभी लोकसभा की सीटें हैं. उधर सिक्किम में विधानसभा का चुनाव भी कल ही हो रहा है. सिक्किम विधानसभा की कुल 32 सीटें हैं.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *