December 21, 2024
Sevoke Road, Siliguri
अलीपुरद्वार उत्तर बंगाल घटना

पश्चिम बंगाल में गोलीबारी और छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न!

आज पश्चिम बंगाल में 6 सीटों के विधानसभा उपचुनाव में कई मतदान केंद्रों पर खूब हंगामा हुआ. उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में गोलीबारी हुई. इसमें एक तृणमूल कांग्रेस के नेता की मौत हो गई. जबकि उत्तर बंगाल में मदारीहाट सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार की गाड़ी में तोड़फोड़ करने का समाचार है. मेदिनीपुर के भाजपा नेता को पुलिस ने नजर बंद कर दिया. जबकि राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें घर से निकलने नहीं दिया गया.

पश्चिम बंगाल की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह 7:00 बजे शुरू हुआ और शाम 5:00 बजे तक जारी रहा. यह उपचुनाव अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट, कूचबिहार जिले के सिताई, उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी और हरोआ जबकि बांकुड़ा जिले के तालडांगरा और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ. मतगणना 30 नवंबर को सुबह 8:00 से शुरू होगी.

इन 6 सीटों पर कुल 44 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने के लिए केंद्रीय पुलिस बल की कुल 108 बटालियन तैनात की गयी थी. लेकिन इन सब के बावजूद कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान हंगामा, तनाव, गोलीबारी और अशांति की स्थिति उत्पन्न हुई. उत्तर बंगाल में मदारीहाट से भाजपा उम्मीदवार राहुल लोहार की कार में तोड़फोड़ की गई. बताया जा रहा है कि राहुल लोहार मदारीहाट ग्राम पंचायत के एक गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे. उसी समय उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. उनकी कार पर ईंट फेंकने का आरोप है.

इधर कूचबिहार जिले के सिताई सीट से भाजपा उम्मीदवार दीपक कुमार राय ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडो ने उनके मतदाताओं को डराया और धमकाया. उन्होंने कहा कि पुलिस तृणमूल कांग्रेस की मदद कर रही थी. डर के मारे मतदाता मतदान केन्द्रों पर नहीं निकले. सिताई के एक मतदान केंद्र पर Evm के दो बटन पर सेलो टैप चिपकाने का मामला भी सामने आया है. भाजपा उम्मीदवार दीपक राय ने आरोप लगाया है कि एसएसके प्राइमरी स्कूल बूथ पर ईवीएम के दो बटन पर टेप चिपकाए गए थे. इस घटना को लेकर मतदान केंद्र पर काफी हंगामा हुआ.

नैहाटी विधानसभा उपचुनाव के दौरान जगदलपुर थाना अंतर्गत पालघाट इलाके में स्थित एक चाय की दुकान में घुसकर कुछ लोगों ने हमला किया. इस दौरान की गई गोलीबारी और बमबाजी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक तृणमूल कांग्रेस का नेता बताया जा रहा है. कई लोगों के घायल होने का भी समाचार है. नैहाटी भाजपा प्रत्याशी ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि तृणमूल कांग्रेस में उसके एजेंट को बूथ में पहुंचने नहीं दिया. टीएमसी ने इस आरोप से इनकार किया है.

कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि 6 सीटों के लिए हुए मतदान के दौरान अनेक बूथों पर उत्तेजना देखी गई. जबकि कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने शांतिपूर्वक मतदान किया.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *