August 28, 2025
Sevoke Road, Siliguri
school development gautam dev Shankar ghosh siliguri siliguri metropolitan police SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION sjda

छात्रों और नागरिकों की सुविधा के लिए बना प्रतीक्षालय,आज हुआ शुभ उद्घाटन !

Waiting room built for the convenience of students and citizens, inaugurated today!

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 2 में स्कूल के छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिए विधायक विकास निधि से निर्मित यात्री प्रतीक्षालय का आज शुभ उद्घाटन हुआ। इस प्रतीक्षालय का उद्घाटन रामकृष्ण वेदांत आश्रम के माननीय राघव महाराज के पवित्र हाथों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर सिलीगुड़ी के विधायक श्री शंकर घोष भी उपस्थित रहे।

शंकर घोष ने जानकारी दी कि इस प्रतीक्षालय के निर्माण का कार्य सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी डेवलपमेंट अथॉरिटी (SJDA) द्वारा पूरा किया गया है। उन्होंने SJDA, स्थानीय पार्षद एवं बोरो चेयरमैन गार्गी चटर्जी, स्कूल प्रशासन और क्षेत्र के सभी नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

उन्होंने यह भी कहा कि विधायक विकास निधि की राशि को वे सदैव जनकल्याण और आवश्यक कार्यों में खर्च करना चाहते हैं। अंत में उन्होंने सिलीगुड़ी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को भी विशेष धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *