बागडोगरा थाना की पुलिस ने गुरुवार रात एक युवक को देसी पिस्तौल और एक राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी बागडोगरा के गुरुद्वारा के पास फ्लाईओवर के नीचे से की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक इलाके में हथियार के साथ मौजूद है। इसके बाद पुलिस टीम ने इलाके में छापेमारी की और युवक को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया।गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद आशराफुल, निवासी बागडोगरा, के रूप में हुई है।
पुलिस ने उसे शुक्रवार को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह हथियार लेकर कहां जा रहा था और उसका मकसद क्या था।