सिलीगुड़ी: इन सुंदर-सुंदर देवी के रूप में सजी बालिकाओं ने वार्ड नंबर 41 के आराधना वार्ड उत्सव में चार चांद लगा दिए | पाटेश्वरी स्कूल ग्राउंड में आयोजित इस वार्ड उत्वस में लगभग तीन से चार हजार लोग उपस्थित हुए थे और कल इस वार्ड उत्सव का समापन था | इस दौरान शहर के मेयर गौतम देब ने भी रविंद्र संगीत पेश कर लोगों का मन मोह लिया , तो वहीं 41 नंबर वार्ड की पार्षद शिविका मित्तल ने वार्ड वासियों को आभार प्रकट करते हुए बताया कि, यदि वार्ड के लोग सहयोग ना करते तो यह कार्यक्रम इतने भव्य तरीके से नहीं हो पाता | इसके अलावा उन्होंने बताया कि, रामकृष्ण आश्रम के महाराज ने इस वार्ड उत्सव आराधना का उद्घाटन किया था और इस बार उत्सव में विभिन्न तरह के कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था |
इस वार्ड उत्सव के समापन कार्यक्रम में युवतियों ने नृत्य द्वारा सभी का ध्यान आकर्षित किया और महिला संगठनों की ओर से विभिन्न तरह के स्टॉल भी लगाए गए थे, साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से शहर के गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया गया |
वार्ड वासियों के सहयोग और पार्षद के प्रयासों से यह वार्ड उत्सव आराधना सुचारू रूप से संपन्न हुआ, वार्ड की पार्षद शिविका मित्तल ने वार्ड वासियों को आभार व्यक्त किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)