August 11, 2025
Sevoke Road, Siliguri
dirty water fulbari rain siliguri water logging weather

फूलबाड़ी में भारी बारिश से जलजमाव !

Waterlogging due to heavy rain in fulbari!

फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के कांचनबाड़ी, निचपाड़ा समेत कई इलाकों में भारी बारिश ने लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी है।लगातार हो रही बारिश से जलजमाव इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोग काफी परेशान हो गए।यहां तक कि तृणमूल की बूथ नेत्री लक्ष्मी सरकार के घर में भी घुटनों तक गंदा पानी भर गया।रसोईघर से लेकर सोने के कमरे तक हर जगह गंदा पानी जमा है।बीती रात से इलाके के लोग ठीक से सो भी नहीं पाए।

स्थानीय निवासियों का आरोप है पिछले 10 साल से, जरा सी बारिश होते ही पानी घरों में घुस जाता है।कई बार पंचायत सदस्य से लेकर पंचायत प्रधान तक को शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ।वोट के समय नालियों के निर्माण का वादा किया जाता है, लेकिन चुनाव के बाद नेता मुड़कर भी नहीं देखते। स्थानीय लोगों की मांग है कि नाली और निकासी व्यवस्था में तुरंत सुधार किया जाए, वरना यह परेशानी आगे भी बनी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *