सिलीगुड़ी: लंबे समय से कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच रात्रि रेल सेवा को लेकर विधायक शंकर घोष कोशिश कर रहे थे और अब शंकर घोष का यह प्रयास सफल हो रहा है | बता दे कि, विधायक शंकर घोष ने कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच रेल सेवा को लेकर केंद्र और रेल मंत्री से वार्तालाप की थी, वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल सेवा शुरू करने को लेकर अनुमति भी दे थी | अब रेलवे की ओर से एक अधिसूचना जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि, सप्ताह में एक दिन सियालदह और जलपाईगुड़ी के बीच रेल सेवा शुरू होगी | आज विधायक शंकर घोष ने संवाददाता के माध्यम से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को आभार व्यक्त किया साथ ही खुशी भी जाहिर की |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)