सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस कल्याण समिति ने पुलिस कर्मियों के बच्चों को पढ़ाई में प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार समारोह का आयोजन किया | इस समारोह में सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त सी सुधाकर, राज्य पुलिस कल्याण समिति के संयोजक बिजितेश्वर राउत और अन्य पुलिस अधिकारियों उपस्थित हुए । उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के पुलिस कर्मियों के कुल 92 मेधावी बच्चों को आज मंच से सम्मानित किया गया | इस दौरान राज्य पुलिस कल्याण समिति के संयोजक बिजितेश्वर राउत ने कहा कि, त्यौहारों के समय जनता की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी अपने बच्चों और परिवारों दूर रहते है और ऐसे में उनके बच्चे पढ़ाई में सफलता हासिल कर रहे हैं तो उन्हें भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और आज का पुरस्कार समारोह पुलिस कर्मियों के परिवारों को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था | इस समारोह को उत्तर बंगाल के हृदय स्थल सिलीगुड़ी में आयोजित किया गया था |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)