अगले महीने जुलाई में आप अपनी जिंदगी में कई बदलाव महसूस कर सकते हैं. यह बदलाव व्यक्तिगत, सामाजिक, आर्थिक और राष्ट्रीय हो सकते हैं. 1 जुलाई से तीन नए कानून लागू होने जा रहे हैं. नए कानून में पीड़ित व्यक्ति को जल्द इंसाफ मिलेगा. इसके अलावा 0 FIR की व्यवस्था लागू होने से कोई भी फरियादी कहीं से भी थाने में शिकायत दर्ज करा सकता है.
जुलाई महीने में आपकी जेब पर भी भारी असर पड़ने जा रहा है. मोबाइल कंपनियों ने रिचार्ज प्लान की दर बढ़ा दी है. जिओ ने अपने रिचार्ज प्लान को 20-25 प्रतिशत अधिक महंगा कर दिया है. एयरटेल ने भी रिचार्ज प्लान महंगा कर दिया है. 3 जुलाई से रिलायंस जिओ ने अपने कुछ चर्चित प्लान के रेट में बदलाव कर दिए हैं. जैसे वर्तमान में जो प्लान 155 रुपए में आता है, अब वह 189 में उपलब्ध होगा.इसी तरह से 239 रुपए का रिचार्ज प्लान अब 299 रुपए में उपलब्ध होगा.
जिओ का वार्षिक रिचार्ज पैकेज है 2999 जो अब 3599 हो जाएगा .इसी तरह से 84 दिनों का वैलिडिटी प्लान 666 में उपलब्ध होने वाला अब 799 में ही उपलब्ध होगा. इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. जिओ के सभी प्लान महंगे हो जाएंगे.
जहां तक एयरटेल की बात है, एयरटेल ने भी अपने रिचार्ज प्लान में काफी बढ़ोतरी की है. एयरटेल का 179 वाला रिचार्ज प्लान अब 199 रुपए में उपलब्ध होगा. जबकि 1799 वाला वार्षिक प्लान बढ़कर 1999 हो जाएगा. जियो और एयरटेल के बाद उपभोक्ता वोडाफोन के रिचार्ज प्लान महंगा होने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. आने वाले समय में यह हो भी सकता है.क्योंकि रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन कभी भी रिचार्ज प्लान महंगा होने की घोषणा कर सकता है.
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने सिम कार्ड के नियमों में बदलाव किया है. ट्राई की तरफ से मोबाइल नंबर को पोर्ट कराने के नियमों में भी बदलाव किया गया है. यह सभी नियम 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे. वर्तमान में ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम काल्स के मामले काफी बढ़ गए हैं. करोड़ों मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की सुरक्षा और प्राइवेसी का भी खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में ट्राई की ओर से सिम कार्ड के नियमों को बदला गया है जो पहले से काफी सख्त होंगे.
अब तक आप बहुत आसानी से मोबाइल नंबर को दूसरी कंपनी में पोर्ट करा देते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. 1 जुलाई से मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए पहले एक आवेदन जमा करना होगा. इसके बाद यूजर्स को कुछ समय इंतजार करना होगा. मोबाइल नंबर यूजर्स को अपनी पहचान और सभी डिटेल्स को वेरीफाई कराना होगा. यूजर्स को एक ओटीपी भी दिया जाएगा. इसका इस्तेमाल वह पोर्टेबिलिटी के दौरान कर सकेंगे. नया सिम लेते समय व्यक्ति को आवश्यक पहचान पत्र के साथ आवास प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा. यहां तक कि खरीददार को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए भी तैयार रहना होगा.
हर महीने की 1 तारीख को तेल कंपनियां गैस सिलेंडर एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करती है. इसमें घट बढ होती रहती है. गैस सिलेंडर में घट-बढ का असर भी आपकी जेब पर पड़ने वाला है. इसके अलावा जुलाई महीने में मौसम और कृषि के प्रभावित होने से इसका असर आपकी जीवन शैली पर पड़ेगा. जुलाई महीने में देश का आम बजट भी सरकार पेश करेगी. इसका प्रभाव भी आपके जीवन पर पड़ना तय है. या तो आपकी जेब हल्की होगी या फिर जेब में बचत बढ़ेगी. इस तरह से जुलाई महीना आपके जीवन में कई बदलाव लाने जा रहा है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)