आलू और प्याज का यह भाव सिलीगुड़ी के बाजार का नहीं है, बल्कि राज्य सरकार द्वारा आलू और प्याज का भाव निर्धारित करके सिलीगुड़ी के उपभोक्ताओं को बेचा जा रहा है. जगह-जगह सरकारी वाहनों और केंद्रों में आलू और प्याज बेचा जा रहा है, जिसे खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है.
यूं तो पूरे राज्य में बंगाल सरकार ने सब्जियों की महंगाई से परेशान हो रहे लोगों को राहत दिलाने के लिए आलू और प्याज को सस्ती दरों पर बेचना शुरू कर दिया है. सिलीगुड़ी में भी दो दिनों से जगह-जगह सरकार के मोबाइल वैन अथवा विभिन्न साधनों के जरिए आलू और प्याज बेचा जा रहा है. जब से सब्जियों की महंगाई आसमान छू रही है, तभी से ही राज्य सरकार ने इस दिशा में कदम उठाना शुरू कर दिया.
अगर आपको सरकारी नियंत्रित भाव पर आलू और प्याज नहीं मिल रहा है तो थोड़ा इंतजार करिए. आपके इलाके में भी सरकारी गाड़ी दस्तक दे सकती है. पूरे शहर में प्रशासन के द्वारा आलू और प्याज को सस्ती दर पर बेचा जा रहा है. सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट कमेटी के सहयोग से आज सिलीगुड़ी के कॉलेजपाड़ा में आलू और प्याज की बिक्री की गई, जिसे खरीदने के लिए लोग काफी संख्या में कतारों में नजर आए. इससे पहले शनिवार को भी सुभाष पल्ली के हाथी मोड पर एक मैजिक वाहन भरकर आलू और प्याज को बेचा गया था.
सिलीगुड़ी के बाजार में वर्तमान में आलू की कीमत ₹35 से लेकर ₹40 प्रति किलो हो गई है. जबकि खुदरा बाजार में प्याज ₹50 प्रति किलो बिक रहा है. दुकानदारों की माने तो आने वाले कुछ दिनों में आलू और प्याज की कीमत और बढ़ेगी. हालांकि टास्क फोर्स के अधिकारी बाजार को नियंत्रित रखने की चेष्टा कर रहे हैं. वह हर दिन बाजारों में जाकर मूल्य में असमानता पर नजर रख रहे हैं. वे इस बात पर जोर दे रहे हैं कि खुदरा बाजार और थोक बाजार में ज्यादा असमानता ना हो.
उधर सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल में टास्क फोर्स के अधिकारी, पुलिस प्रशासन के लोग, बीडीओ, डी एम आदि प्रशासनिक अधिकारी बाजार में घूम-घूम कर व्यापारियों और दुकानदारों द्वारा बेची जाने वाली सामग्री, मूल्य और बिक्री पर नजर रख रहे हैं. जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी, बीडीओ तथा अधिकारियों की एक टीम ने आज जलपाईगुड़ी के अंतर्गत आलू पट्टी में छापा मारा. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि छापे से पहले आलू ₹40 किलो बिक रहा था. लेकिन छापे की कार्रवाई के बाद ₹30 प्रति किलो बिकना शुरू हो गया है.
स्थानीय प्रशासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द सब्जियों की मूल्य वृद्धि को नियंत्रित किया जा सके. उम्मीद की जानी चाहिए कि बहुत जल्द सिलीगुड़ी में सब्जियों के मूल्य में कमी आएगी और आम जनता को राहत मिलेगी.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)