February 19, 2025
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल स्वस्थ

महाराष्ट्र में कौन सी बीमारी लोगों को आतंकित कर रही?

हालांकि प्रत्येक बीमारी रोगी को आतंकित करती है. परंतु कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं, जहां रोगी ही नहीं बल्कि समुदाय और समाज के लोग भी आतंकित हो जाते हैं. इन दिनों महाराष्ट्र राज्य में गुलियन बैरे सिंड्रोम नामक एक बीमारी ने कई लोगों की जान ले ली है. जबकि कई लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. अब तक महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा इसके मरीज पाए गए हैं. उनमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

शायद आपने नाम ना सुना हो, वास्तव में यह एक न्यूरोलॉजिकल ऑटोइम्यून बीमारी है. इस बीमारी से महाराष्ट्र राज्य आक्रांत है. कई स्थानों पर इस बीमारी के लक्षण वाले लोग पाए गए हैं. पुणे, पिपरी, चिंचवड इत्यादि नगर पालिका इलाकों में लोगों में यह बीमारी तेजी से अपना शिकार बना रही है.

आमतौर पर इस बीमारी के बैक्टीरिया वायरल संक्रमण से उत्पन्न होते हैं और इसका संबंध कमजोर इम्यून सिस्टम से है. इसके आरंभिक लक्षणों में इस बीमारी की गिरफ्त में आने पर मांसपेशियां और शिराएं कमजोर हो जाती हैं. हाथ अथवा पैरों में कमजोरी महसूस होने लगती है. यह एकदम से अचानक होता है. आप इसे लकवा के लक्षण के रूप में भी देख सकते हैं. चलने फिरने में परेशानी के अलावा लगातार दस्त का आना भी शामिल है.

महाराष्ट्र राज्य में इस बीमारी की चपेट में 73 पुरुष और 37 महिलाएं शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 13 मरीज वेंटिलेटर पर जीवन और मौत के बीच झूल रहे हैं. राज्य में आतंक की स्थिति है. इसलिए राज्य सरकार ने लोगों को भय मुक्त रहकर बीमारी का सामना करने की अपील की है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि वह बीमारी के लक्षण होने पर तुरंत ही डॉक्टर की सलाह लें और बिल्कुल भी नहीं घबराए. समय रहते उपचार करने पर बीमारी को ठीक किया जा सकता है.

यह ज्ञात नहीं हो सका है कि यह एक संक्रामक रोग है अथवा गैर संक्रामक रोग. पर यह सच है कि महाराष्ट्र राज्य में इन दिनों काफी आतंक है. राज्य सरकार ने भी जन जागरण के अलावा फौरन रोकथाम की दिशा में कदम उठाया है. लेकिन अब तक की रिपोर्ट निराशाजनक ही है. हो सकता है कि केंद्र सरकार जल्द ही इस स्थिति को लेकर डॉक्टरों तथा अधिकारियों से परामर्श करे. हालांकि वैज्ञानिक इस पर अध्ययन लगातार जारी रखे हुए हैं.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *