January 5, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल दार्जिलिंग लाइफस्टाइल

दार्जिलिंग के चिड़िया घर में ये कौन आया ?

दार्जिलिंग: दार्जिलिंग का पद्मजा नायडू चिड़ियाघर नए मेहमानो का स्वागत करते हुए बहुत खुश है | इन नए मेहमानों के आगमन से पूरा दार्जिलिंग क्षेत्र और चिड़ियाघर के अधिकारी ही उत्साहित है | वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क से सफेद रॉयल बंगाल टाइगर का एक जोड़ा दो गोल्डन जैकल्स यानी फॉक्स लाए गए थे | अब दार्जिलिंग चिड़ियाघर सफेद रॉयल बंगाल टाइगर और साइबेरियन टाइगर वाला देश का एकमात्र चिड़ियाघर बन गया है | वही चिड़ियाघर के अधिकारी व वन विभाग के अधिकारी भी नए मेहमानो के आगमन से खुश है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *