सिलीगुड़ी: बीएसएनएल कर्मचारियों की समस्या जस की तस है और उन्होंने एक बार फिर अपने हक़ को लेकर आवाज़ बुलंद किया है | बुधवार को एसटीएसएसयू संगठन के तले बीएसएनएल के कर्मचारियों ने बीएसएनएल कार्यालय में महाप्रबंधक को कुल छह मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा, इस दौरान लगभग 50 कर्मचारी उपस्थित थे | उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि, केंद्र सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत टेंडर आयोजित कर कर्मचारियों का वेतन बहाल किया जाए। कर्मचारियों की शिकायत है कि, 20 साल से वे बीएसएनएल कार्यालय में काम कर रहे हैं | पहले कर्मचारियों को केंद्र सरकार के न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत निविदाओं के माध्यम से भुगतान किया जाता था, लेकिन अचानक टेंडर बदल दिया गया, अब कर्मचारियों को वेतन भी ठीक से नहीं मिल रहा है और इसी के खिलाफ उनका प्रदर्शन है, उन्होंने यह भी बताया कि, पहले भी जिन्होंने इसके विरोध जाकर प्रदर्शन किया, उन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया और अब उन्हें भय है कि, जितने भी शेष कर्मचारी है और अब उन्होंने ने भी विरोध का रास्ता अपना लिया है कहीं उन्हें भी नौकरी से निकाल दिया गया तो वे परेशानियों से घिर जाएंगे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)