सिलीगुड़ी: आज एनजेपी क्षेत्र में उत्तेजना का माहौल बन गया | बता दे कि, मजदूरों की जानकारी के बिना ही कल रात को एनजेपी श्रमिक समिति की घोषणा की गई और इसका विरोध करते हुए आज एनजेपी ट्रक स्टैंड के मजदूरों ने हड़ताल शुरू कर दिया | सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि, एनजेपी श्रमिक समिति ने नए सदस्यों की घोषणा मजदूरों की जानकारी के बगैर ही कर दी | जैसे ही श्रमिकों को इस बारे में जानकारी मिली, उन्होंने सुबह एनजेपी ट्रक स्टैंड में हड़ताल शुरू कर दिया | हड़ताल की सूचना मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन जब हड़ताल के 2 घंटे बीत चुके थे, उसके बाद एनजेपी आईएनटीटीयूसी के नेता सुजॉय सरकार ने इस हड़ताल को समाप्त कर दिया | वहीं सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि, आज रात एनजेपी आईएनटीटीयूसी के नेता सुजॉय सरकार श्रमिकों के साथ बैठक कर सकते हैं | दूसरी ओर इस बैठक को लेकर श्रमिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि, उनकी कई मांगे हैं यदि आज बैठक होती है तो वे अपनी मांगों को उजागर करेंगे | यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे फिर हड़ताल करेंगे | इस मामले को लेकर जब एनजेपी आईएनटीटीयूसी नेता सुजॉय सरकार से फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहां कि, श्रमिकों के कुछ मांगों को लेकर बात हुई है, लेकिन वही जब उनसे आज की बैठक को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि, अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)