सिलीगुड़ी: इस सोशल मीडिया ने न जाने कितनों का ही घर तोड़ दिया है, क्योंकि देखा जाए तो इन दिनों सोशल मीडिया का ट्रेंड चला हुआ है | घरेलू महिला भी अक्सर सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है | रील और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करना, यह प्राय सभी के दिनचर्या का हिस्सा बन गया है और देखा जाए तो आए दिन ही इस तरह के मामले भी सामने आते रहे हैं कि, सोशल मीडिया के जरिए विवाहेतर संबंध में पड़कर कई महिला व पुरुष ने अपने परिवार को त्याग दिया है | कुछ ऐसा ही मामला भक्ति नगर थाना अंतर्गत इलाके में घटित हुआ है |
बता दे कि,चरण सिंह राय नामक व्यक्ति ने भक्ति नगर थाने में अपनी 5 वर्षीय बेटी सुजाता राय और पत्नी अनिया बर्मन के गुम होने की शिकायत दर्ज की है | इस दौरान उन्होंने बताया कि, 24 मार्च यानि सोमवार को वह काम के लिए निकल गए, लेकिन दोपहर को जब वे खाना खाने आए तो उनके पत्नी और बेटी घर पर नहीं थी, उन्होंने अपनी पत्नी को फोन किया,उनकी पत्नी ने फोन में बताया कि, वह अपने पिता के घर जा रही है, तब चरण सिंह ने पत्नी से कहा कि, पिता के घर पहुंच कर उनको फोन करें,लेकिन जब उनकी पत्नी का फोन नहीं आया, तो 3 बजे के बाद चरण सिंह ने अपनी पत्नी अनिया बर्मन को फोन किया, लेकिन उनका फोन बंद बता रहा था |
फोन बंद होने का सिलसिला बना रहा, जब रात को चरण सिंह घर वापस आए तो वह खाना खाकर बिस्तर पर सोने गए, तो उन्हें तकिये के नीचे एक पत्र मिला, जिसमें उनकी पत्नी ने लिखा था कि, तुम ठीक से रहना, मैं वापस नहीं आऊंगी, उन्होंने इस मामले को लेकर पहले तो अपने परिवार वालों से बात की और अपनी पत्नी व बच्ची की तलाश करने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मिली तो उन्होंने भक्ति नगर थाने में अपने पत्नी व बच्ची के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई | वहीं चरण सिंह ने इस मामले को लेकर बताया कि, आए दिन उनकी पत्नी फोन पर व्यस्त रहती थी और उन्होंने व्हाट्सएप पर मैसेज भी देखे थे, साथ ही ने बताया कि, जब वह पत्नी के फोन से उस नंबर पर बात करने की कोशिश करते तो सामने वाला इंसान मलयालम में बातें करता और उसे कुछ समझ नहीं आता, लेकिन उनकी पत्नी लगातार इस नंबर में अनजान व्यक्ति से बांग्ला भाषा में बात कर रही थी और इस मामले की जानकारी उनकी सास को भी है, उन्हें संदेह है कि, जिस तरह से उनकी पत्नी सोशल मीडिया में संक्रिय थी ,शायद वह किसी के साथ प्रेम संबंध में थी,जिसके कारण ही वह अपनी 5 वर्षीय बेटी को लेकर घर से चली गई है | वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)